अलवर में जहां टूटा था मंदिर, बीजेपी ने निकाली आक्रोश रैली

राजस्थान के अलवर में जहां मंदिर और दुकानों को तोड़ा गया था वहां आज भारतीय जनता पार्टी और हिंदूवादी संगठन ने आक्रोश रैली निकाली.

राजस्थान के अलवर में जहां मंदिर और दुकानों को तोड़ा गया था वहां आज बीजेपी और हिंदूवादी संगठन ने आक्रोश रैली निकाली. रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

आक्रोश रैली शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. यह रैली राजगढ़ में मंदिर, दुकान और मकान तोड़ने और नगर पालिका सभापति के निलंबन के विरोध में निकाली गई.

शहीद स्मारक पर पहुंचे सांसद बालकनाथ सैकड़ों साधु-संतों और कार्यकर्ताओं के साथ मन्नी का बड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं और साधु-संतों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा किया.

यह है पूरा मामला

राजस्थान के अलवर जिले में 17 अप्रैल को नगरपालिका प्रशासन ने नगरीय मास्टर प्लान के तहत 35 अतिक्रमण हटाए थे. इनमें 300 साल पुराने मंदिर में भी बुलडोजर चला था. इसके साथ ही आसपास के घरों को भी अतिक्रमण बताकर तोड़ा गया था. कई मूर्तियां खंडित हो गई थीं. लोगों का कहना था कि 300 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ की गई है.

राजगढ़ SDM समेत दो अफसर सस्पेंड

अलवर में मंदिर तोड़े जाने के मामले में राजस्थान सरकार ने सोमवार शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजगढ़ के एसडीएम केशव मीणा और नगर पालिका के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनवारी लाल मीणा को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना में राजगढ़ के एसडीएम की भूमिका की भी जांच की बात कही जा रही थी.

राजगढ़ बोर्ड के अध्यक्ष भी हटाए गए
गहलोत सरकार ने राजगढ़ (अलवर) बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया को भी सस्पेंड कर दिया है. भाजपा सतीश दुहरिया का बचाव करते हुए दावा कर रही थी कि उन्होंने राजगढ़ में मंदिरों को गिराने के फैसले को मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन गहलोत सरकार ने दुहरिया को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. 

मंदिर वहीं बनाएंगे, तोड़ने वालों पर होगी FIR: कांग्रेस

मंदिर ढहाए जाने के मामले में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजगढ़ का दौरा किया था. कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने ऐलान किया था कि उसी जगह मंदिर का फिर से बनवाएंगे और जिन्होंने इस प्राचीन मंदिर को तोड़ा है उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाएंगे.

Leave a comment